रांची में यहां मरीज को देखने नहीं आए डॉक्टर और बिल थमाया लंबा-चौड़ा, सीएम ने जांच के दिए आदेश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में एक ओर जहां मरीज को देखने तक डॉक्टर नहीं आए और अस्पताल प्रबंधन द्वारा लंबा-चौड़ा बिल वसूली के लिए थमाये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

मामले की कंप्लेन आने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच का आदेश दे दिया है।

उन्होंने शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश भी रांची डीसी को दिया है।

डीसी ने जांच टीम का किया गठन

रांची डीसी छवि कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन को मामले से अवगत कराया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा है कि सिटी ट्रस्ट अस्पताल से संबंधित शिकायत की जांच के लिए एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और डॉक्टर की एक टीम को जांच सौंपी गई है।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही मामले में कार्रवाई कर सूचित किया जाएगा। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से इस मामले को लेकर संपर्क भी किया जा चुका है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, मरीज दिनेश्वर पांडेय को देखने डॉक्टर नहीं आए।

इसके बावजूद एक दिन का बिल करीब 50 हजार रुपये थमा दिया गया।

आईसीयू में रात के समय ऑक्सीजन बंद कर दिया गया और मरीज को जेनरल वार्ड में शिफ्ट करने पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी खुद करने को कहा गया।

यह भी कहा गया है कि मरीज का इलाज कोविड का किया गया जबकि उनकी रिपोर्ट कोविड संक्रमित की थी ही नहीं।

Share This Article