कोरोना का नया वैरिएंट JN1 फैलेगा तेजी से, मगर घबराने की जरूरत नहीं, रिम्स के…

RIMS के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ विद्यापति (Dr Vidyapati) ने बताया कि नये वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। यह सामान्य एफ्लूएंजा (Affluenza) की तरह मानव जीवन में शामिल हो जायेगा, सामान्य फ्लू की तरह इसका प्रकोप होगा।

News Aroma Media

Ranchi Corona New variants JN1: देश में Corona के नए वेरिएंट JN1 के केस मिलने के बाद सभी राज्यों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोगों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में हमें भी सतर्क और सावधान रहने की र जरूरत है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) 1 का ही Sub Variant है। ऐसे में ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

विशेषज्ञों की मानें, तो इसका फैलाव तेजी से होगा। लेकिन, अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आयेगी। हालांकि, विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

RIMS के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ विद्यापति (Dr Vidyapati) ने बताया कि नये वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। यह सामान्य एफ्लूएंजा (Affluenza) की तरह मानव जीवन में शामिल हो जायेगा, सामान्य फ्लू की तरह इसका प्रकोप होगा।

लेकिन, पहले से गंभीर बीमारी वालों की सतर्क रहना चाहिए, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, सामान्य फ्लू होने पर Mask का प्रयोग करें। वहीं, Microbiologist डॉ पूजा सहाय (Dr Pooja Sahay) ने बताया कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है। सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है।

जेएन। 1 वैरिएंट के लक्षण

बुखार
० नाक से पानी आना
गले में खराश
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
पेट की समस्या
थकान

 

बचाव के उपाय

हाथों की सफाई
हैड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
मास्क का उपयोग
भीड़ वाली जगहों में लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी।