रांची कोर्ट में दूसरी बार सशरीर पेश हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल

News Aroma Media

रांची: चेक बाउंस मामले (Check Bounce Cases) में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) सोमवार को सिविल कोर्ट में पेश हुई। पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब इस मामले में अमीषा पटेल कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुई।

पेश होने के दौरान Bollywood Actress ने अपने ऊपर लगे धोखाधड़ी (Fraud) के सभी आरोपों को गलत बताया तो वहीं इस मामले में अब याचिकाकर्ता की ओर से मध्यस्थता का आग्रह किया गया है।

सिविल जज सीनियर डिवीजन DN Shukla  के आदेश के आलोक में अमीषा कोर्ट में सोमवार को सशरीर उपस्थित हुई औ अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया।

रांची कोर्ट में दूसरी बार सशरीर पेश हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल-Actress Amisha Patel appeared physically in Ranchi court for the second time

कोर्ट ने उनकी सशरीर उपस्थिति के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की थी

वहीं मामले में याचिकाकर्ता अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) की ओर से मध्यस्थता से इस मामले को सुलझाने का आग्रह किया गया।

सोमवार को कोर्ट ने अमीषा पटेल (Amisha Patel) को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया था। पिछली सुनवाई में अमीषा पटेल की ओर से कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट का आग्रह करते हुए CRPC की धारा 317 के तहत आवेदन दाखिल किया गया था, जिसमें कहा गया था वह अर्जेंट कार्य से चंडीगढ़ , मोहाली में एक कार्यक्रम में आई है।

इसलिए वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकती हैं, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी सशरीर उपस्थिति के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की थी।

रांची कोर्ट में दूसरी बार सशरीर पेश हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल-Actress Amisha Patel appeared physically in Ranchi court for the second time

अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट से वारंट जारी किया

इससे पूर्व पिछले महीने हुई सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल ने सिविल जज सीनियर डिविजन डी एन शुक्ला (Judge Senior Division DN Shukla) की कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत प्रदान की थी।

उल्लेखनीय है कि अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट से वारंट जारी किया था। यह वारंट झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर (Kunal Groomer) के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस,धोखाधड़ी और धमकी मामले में किया गया था।

रांची कोर्ट में दूसरी बार सशरीर पेश हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल-Actress Amisha Patel appeared physically in Ranchi court for the second time

2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए

अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने यह केस 17 नवंबर 2018 को CJM कोर्ट में दायर किया था।

आरोप था कि Music Making के नाम पर अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ की राशि ली, लेकिन राशि लेने के बाद म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। बाद में अजय कुमार सिंह ने पैसे की मांग की।

काफी टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए (2.5 crore and 50 lakh rupees) के दो चेक दिए, जो Bounce हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने मुकदमा किया था।