रांची: सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने शुक्रवार को हाॅर्स ट्रेडिंग के आरोपित विधायक सीता सोरेन ने पासपोर्ट नवीनीकरण की इजाजत दे दी।
सीता सोरेन के पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गयी थी। नवीनीकरण के लिए उन्होंने अदालत में आवेदन दिया था।
उस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इजाजत दे दी। अदालत ने नवीनीकरण के बाद नया व पुराना दोनों पासपोर्ट अदालत में जमा करने का आदेश दिया है।