रांची कचहरी में सर्किट हाउस में लगी आग

आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी, मौके पर मौजूद कर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित सर्किट हाउस में गुरुवार दोपहर आग (Fire in Circuit House) लग गयी।

शॉर्ट सर्किट (Short circuit) होने की वजह से आग लगी है। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

आग सर्किट हाउस के निचले फ्लोर पर लगी थी। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद कर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।

सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी आदिकांत महतो (Adikant Mahto) ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Share This Article