नाबालिग से दुष्कर्म केस में POCSO मामले में रांची कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Rape Case: POCSO के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल (Asif Iqbal) की अदालत ने बुधवार को नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी मांडर निवासी आफताब अंसारी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर अभियुक्त को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने अप्रैल, 2022 में मांडर थाना में अपहरण (Abduction) का मामला दर्ज कराया था।

हालांकि, बाद में अदालत में पीड़ित ने दुष्कर्म (Rape) की बात बताई थी। आरोप पत्र दाखिल होने पर अदालत ने मामले में संज्ञान लिया था।

Share This Article