रांची : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पर्याप्त तैयारी को लेकर गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट कोविड टास्क फोर्स की बैठक हुई।
उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि हमें वॉर्स्ट सिचुएशन के लिए पूरी तरह से तैयार रहना है, जिस तरह से अब तक सभी कोषांगों ने समन्वय बनाकर काम किया है, इसे और बेहतर तरीके से आगे भी जारी रखना है।
इसके अलावा उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने बैठक के दौरान टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।
उपायुक्त ने संबंधित कोषांग के पदाधिकारी को पर्याप्त तैयारी के साथ जांच की संख्या बढ़ाने को कहा। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों का पूरा डिटेल रखें, ताकि उनकी जांच करायी जा सके। उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रतिनियुक्त पदधिकारियों-कर्मियों के आवश्यक परिवर्तन का भी निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने बुंडू अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल, रिसालदार बाबा शहरी सामुदायिक केंद्र, डोरंडा को फंक्शनल बनाने का निर्देश दिया।
इस संबंध में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त ने मास्क, सैनिटाइजर आदि की आवश्यकता का आकलन करते हुए क्रय करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को पर्याप्त संख्या में मेडिकल किट भी तैयार करने का निर्देश दिया।
कोविड-19 की तीसरी लहर ओमीक्रॉन से निपटने के लिए सभी डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी जायेगी। कोई भी चिकित्सक कोविड-19 की ड्यूटी से छूट नहीं हो सकते हैं।
सभी चिकित्सकों की आईसीयू और जेनरल वार्ड में अल्टरनेट ड्यूटी लगायी जायेगी। बैठक के दौरान सिविल सर्जन को इस संबंध में निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि बहानेबाजी करनेवाले डॉक्टरों पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई होगी।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पिछली बार डॉक्टरों ने जिस तरह से सहयोग किया था, इस बार भी उसी सेवा भाव से वे जनहित में आगे आयें। प्रशासन को आपके सहयोग की जरूरत है।
उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार के अनुपालन के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करनेवालों पर नियमानुसार कार्रवाई