रांची: झारखंड हाइकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई एक बार फिर से वर्चुअल होगी।
हाइकोर्ट की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए कोर्ट वर्चुअल होगी।
हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से भी इस सम्बंध में मांग की गयी थी।
एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को इस बारे में पत्र लिखा था, जिसमें वर्चुअल सुनवाई की मांग की गयी थी। एसोसिएशन ने तीन जनवरी से ही वर्चुअल सुनवाई की बात की थी, जिसे हाइकोर्ट ने लागू कर दिया है।
हाइकोर्ट की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सुनवाई वर्चुअल माध्यम से हो।
ज्ञातव्य है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हाइकोर्ट में सुनवाई वर्चुअल हुई थी। तब बार काउंसिल के निवेदन पर सिर्फ महत्वपूर्ण और जनहित मुद्दों पर ही सुनवाई हुई थी।