रांची: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए COVID-19 दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। आज रात शहर के विभिन्न दुकानों/प्रतिष्ठानों की इंफोर्समेंट टीम द्वारा जांच की गई।
अंचल अधिकारी, शहर अमित भगत के नेतृव में कोरोना के दिशा निदेशों के अनुपालन को लेकर लोअर बाजार और डेली मार्केट थाना क्षेत्र में विभिन्न दुकानों/प्रतिष्ठानों की जांच की गई।
जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों को नोटिस दिया गया।
06 दुकानों को दिया गया नोटिस
जांच के क्रम में 06 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया। सभी को नोटिस देते हुए आगे दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
COVID-19 दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों द्वारा संतोषजनक जवाब दिए जाने तक बंद कर दिया गया है।
इन सभी को 48 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है। अंचल अधिकारी, शहर अमित भगत द्वारा मास्क ना पहनने वालों को भी सख्त हिदायत दी है।
ये हैं जिन्हें नोटिस दिया गया
- श्याम स्वीट
- स्वीट इंडिया
- मेघा शॉप
- पॉल ऑप्टिशियन
- होटल तृप्ति
- मुकेश कुमार गुप्ता (चाऊमीन विक्रेता)
- परमेश्वर साहू