रांची में सभी दुकान, प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट के कर्मियों को इस दिन तक टेस्टिंग कराने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर मंगलवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में कोविड 19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ बुण्डू उत्कर्ष गुप्ता ने की।

बैठक में कोविड 19 टेस्टिंग रेट को बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया।

इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सभी थानों को नोटिस निर्गत कर सभी रेस्टोरेंट, सभी बड़े दुकान-संस्थान के प्रबंधक को आठ अप्रैल तक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का कोविड टेस्टिंग करा लेने का तामिला करा लेने का निर्देश दिया गया।

बिल्डर एसोसिएशन, ऑटोरिक्शा यूनियन इत्यादि को भी कोविड टेस्टिंग कराने सम्बन्धी निदेश निर्गत करने का निदेश दिया गया।

साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक को सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलो तथा काॅलेजो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करने को कहा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा छत्तीसगढ़ से आने वाले सभी बसों के सवारियों का टेंस्टिंग करने का निर्देश दिया गया।

इसके लिए आईटीआई बस स्टैंड में मजिस्ट्रेट के साथ मेडिकल टीम को भेजने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,एडीएम, डीएससी, डीपीएम,डीएओ, डीडब्लयुएस, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article