रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के नगड़ाटोली में एक भाई ने पत्थर से कूचकर बहन की हत्या कर दी है।
घटना गुरुवार की है। भाई सुशील करकेट्टा ने पत्थर से कूचकर अपनी बहन मैनी देवी की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी सुशील करकेट्टा मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मौके से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद वहां काफी लोगों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों ने आरोपी भाई पर हमला करने की कोशिश भी की।
हालांकि पुलिस ने उसे बचा लिया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपित भाई सुशील करकेट्टा ने अपनी बहन की पत्थर से कूचकर हत्या करने के बाद बहन के शव के पास ही बैठा रहा।
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना लालपुर थाना को दी गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर हत्या के आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है।