RANCHI/रांची: Ranchi Crime अरगोड़ा थाना पुलिस ने दो लाख के जेवरात लूटने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक प्रधान, भोला प्रधान, रोहित प्रधान और राजा सिकरी शामिल है।
चारों अपराधी ओडिशा के रहने वाले हैं। इनके पास से लगभग दो लाख के चांदी के जेवरात, दो पीस डिक्की तोड़ने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले मास्टर चाभी, दो टीवीएस अपाचे बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गये है।
सिटी एसपी सौरभ ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 12 मार्च को अरगोड़ा हरमू इमली चौक स्थित जेवर दुकान के सामने रात में स्कूटी के डिक्की में रखा लगभग दो लाख के चांदी के जेवरात को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने नुकीली हथियार का भय दिखाकर डिक्की तोड़कर सारे जेवरात लूटकर भाग गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में रातू थाना क्षेत्र के कमड़े के एक मकान में छापेमारी कर घटना में शामिल चारों शातिर अपराधियों को लूटी गई जेवरात और घटना में प्रयोग किए गए बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि रात में गहनों को लूटने के बाद वापस ओडिशा भागने का प्लान बनाए हुए थे। इसी बीच पकड़े गए।
अपराधियों ने बताया कि सभी वर्ष 2019 से रांची में लगातार रेकी कर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
इसमें रातू थाना क्षेत्र दिसंबर 2020 में 50 हजार की लूट, तुपुदाना थाना क्षेत्र में 9 मार्च को डेढ़ लाख रुपए की लूट, बरियातू थाना क्षेत्र में जेवर दुकान की गाड़ी की डिक्की तोड़कर जेवरात की चोरी और कांके थाना क्षेत्र से जेवर दुकानदार की गाड़ी की डिक्की तोड़कर जेवरात की चोरी सहित अन्य घटनाएं शामिल हैं।
चारों पूर्व में भी लूट की घटना को अंजाम देने में ओडिशा राज्य से जेल जा चुके हैं।