रांचीः राजधानी रांची में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घिनौनी वारदात सामने आयी है, जहां एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी की अस्मत पर हाथ डाला है।
ऐन मौके पर बेटी के शोर मचाने के बाद कमरे में मां के आने के कारण मासूम बेटी की इज्ज त लूटते.लूटते बच गई। इस संबंध में बच्ची की मां ने अपने ही पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराकर कानून से इंसाफ की गुहार लगाई है।
नाबालिग के बयान पर हिंदपीढ़ी थाने में आरोपी पिता मो फुरकान के खिलाफ प्राथमिकी FIR दर्ज की गई है।
पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद फरार आरोपी पिता मो फुरकान को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है। घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की है।
बच्ची के शोर मचाने पर दौड़ पड़ी मां
थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में रहनेवाली 14 वर्षीया एक नाबालिग बच्ची को उसके सौतेले पिता ने ही अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया।
पिता ने जैसे ही बेटी के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू की बेटी ने शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
वहीं, बेटी की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से मां दौड़ पड़ी। घटना बीते बुधवार शाम की बताई जा रही है।
इस संबंध में नाबालिग के बयान पर हिंदपीढ़ी थाने में आरोपी पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी का मोबाइल लोकेशन निकाल रही है।
बोली मां, 8 माह पहले ही मो फुरकान के साथ की है शादी
नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पहले पति की मौत हो गई थी। उससे उसकी एक पुत्री है।
आठ माह पहले आरोपी फुरकान के साथ उसकी शादी हुई। शादी के बाद से आरोपी की उसकी पुत्री पर बुरी नजर थी। बीते बुधवार की शाम नाबालिग के साथ उसका सौतेला पिता कमरे में अकेले था।
वह दूसरे कमरे में बैठी हुई थी। इसी दौरान अकेला होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत की
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस ने बताया कि बेटी की इज्जरत से खिलवाड़ करने वाले उसके पिता के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। लेकिन आरोपी फरार है।
हिंदपीढ़ी के थानेदार इंस्पेाक्ट र ज्ञानरंजन ने बताया कि आरोपी पिता का मोबाइल लोकेशन निकाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पोस्को एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।