क्राइमझारखंड

रांची में नितेश लाहा की हत्या, 20 दिन पहले जेल से छूटकर…

रांची: राजधानी के लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में नितेश लाहा की हत्या कर दी गई।

वह जेल से छूटकर 20 दिन पूर्व घर आया था। उसका खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला। उसका भाई के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या (Murder) का आरोप उसके भाई विक्की पर लगा है।

कैसे हुई हत्या?

पुलिस के अनुसार घटनास्थल को देखने से यह लग रहा था कि रॉड और डंडे से मारकर नितेश की हत्या की गई है। नितेश एक शातिर अपराधी था।

कई बार वह जेल जा चुका था । इसके ऊपर पांच आपराधिक मामले दर्ज थे। नितेश की मौत के बाद विक्की फरार है। दो दिन पूर्व हत्या करने के बाद उसके मां के कमरे में बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया गया था।

भाई पर हत्या का आरोप

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि संपत्ति विवाद (Property Dispute) में हत्या की गई है। उसके भाई पर हत्या का आरोप लगा है।

पुलिस छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए रिम्स भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker