रांची: राजधानी में जुआ और अपराध पर अंकुश लगाने में विफल होने पर जिले के दो थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है।
जिन थाना प्रभारी को एसएसपी SSP रांची सुरेन्द्र कुमार झा ने लाइन हाजिर किया है, उसमें लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार और एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश कुमार गिरि शामिल है।
अवैध कारोबार पर लगाम और अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पाने में सफल होने पर एसएसपी ने कार्रवाई की।
लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मटका, जुआ का खेल चल रहा था। लेकिन स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।
मामले में एसएसपी SSP सुरेंद्र कुमार झा ने गंभीरता से लेते हुए जांच करने की ज़िम्मेदारी सिटी एसपी सौरभ को सौंपी थी।
उनसे लोअर बाजार थाना क्षेत्र में कितने मटका के अड्डों का संचालन हो रहा है।
अड्डे को संचालन कौन कर रहा है और पुलिसकर्मियों की क्या भूमिका है। इसकी विस्तत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों एसएसपी को लगातार इलाके में जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी।
इस पर एसएसपी SSP ने कोतवाली एएसपी मुकेश लुनियात के नेतत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया था।
डीएसपी के नेतत्व में गठित टीम ने फुल दुकान की आड़ में चल रहे मटका के अड्डे पर शुक्रवार की छापेमारी की।
इस दौरान 25 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भेज दिया था।
एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश कुमार गिरी अपने क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे थे।
जिस वजह से हाल के दिनों में हत्या की घटनाएं हुई थी।
अपराधिक घटनाओं से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसएसपी SSP ने एयरपोर्ट थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर किया है।