रांची में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्टरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

Spurious Liquor Exposed : उत्पाद विभाग की टीम ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्टरी (Factory) का खुलासा किया है।

उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि नामकुम (Namkum) के लोवाडीह में बुधवार देर रात छापेमारी (Raid) की गयी और भारी मात्रा में अलग-अलग विदेशी ब्रांड की नकली शराब 207 लीटर, रंगीन तैयार शराब 20 लीटर, खाली बोतले, 700 लीटर स्प्रीट, स्टीकर और अन्य केमिकल (Chemical) जब्त किये हैं।

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने वाले किंगपिन नरेश सिंधिया, अरुण सिंधिया और शैलेश हजाम को भी गिरफ्तार (Arrest) किया है।

टीम गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। नरेश लंबे समय से नकली विदेशी शराब बना रहा था। इसकी सूचना उत्पाद विभाग की टीम को मिली थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि वे स्प्रिट (Spirit) में केमिकल मिलाकर नकली शराब तैयार कर रहे थे। वे विदेशी ब्रांडों की नकली शराब तैयार कर रहे थे, जो मार्केट में कम दर में बिकती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उत्पाद विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान 20 से 25 पेटी तैयार नकली शराब मिली है।

Share This Article