Ranchi Crime: राजधानी रांची में कांटाटोली इदरीस कॉलोनी के पास बुधवार को ₹5000 उधार नहीं देने पर बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल (Injured by Stabbing) कर दिया।
घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसे भर्ती करा दिया गया है।
इस संबंध में घायल सोनू कुरैशी (Sonu Qureshi) के बयान पर लोअर बाजार थाने में मो अरशद कुरैशी, अब्दुल शेख और कैश खान उर्फ मोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज FIR के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर दिया
कांटाटोली इदरीश कॉलोनी के रहने वाले सोनू कुरैशी ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार दिन के साढ़े ग्यारह बजे अपने गढ़हाटोली स्थित कार्यस्थल से घर खाना खाने के लिए जा रहा था।
इदरीश कॉलोनी के पास जब वह पहुंचा तो तीनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया।पांच हजार रुपए कर्ज देने की मांग करने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर दिया।
हो-हल्ला होने पर अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सोनू को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गई।