रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत लदनापीढ़ी के पास रांची-टाटा सड़क मार्ग से जांच के दौरान एक वाहन से 31 किलो गांजा बरामद हुआ।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने शनिवार को बताया कि जांच के दौरान सुमो वाहन संख्या एपी 10-डब्लू 5716 से 40 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
बरामद गांजा का वजन 31 किलो है।
प्रभारी ने बताया कि इस दौरान वाहन में सवार तस्करी के आरोपति फरार हो गए।
आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।