रांची में यहां बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची विभाग की टीम पर हुआ हमला, FIR दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बिजली विभाग ने मंगलवार को शहर के कोकर इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने करीब आधा दर्जन लोगों के घर का बिजली का अवैध कनेक्शन काट दिया।

उसके बाद यह टीम बिजली चोरी की सूचना मिलने पर बूटी मोड़ स्थित आरटीसी स्कूल के पास राजघराना कंस्ट्रक्शन कैंपस पहुंची।

जेई संतोष कुमार सिंह इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे। टीम वहां तार काटने लगी और वहां मौजूद लोगों से उनका नाम और पता पूछने लगी।

आरोप है कि इस पर वहां मौजूद लोग बिजली विभाग की टीम के साथ उलझ गये। बात गाली-गलौज से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोप है कि कैंपस में मौजूद लोगों ने जेई और उनकी टीम को धक्का मारकर कैंपस से बाहर निकाल दिया।

इस घटना के बाद जेई अपनी टीम के साथ सदर थाना चले गये और खालिद, लालू, शाहबाज समेत अन्य के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article