रांची में दिनदहाड़े अपाची बाइक से आए अपराधियों ने की 1.5 लाख की लूट,

Central Desk
1 Min Read

रांची: महानगर के तुपुदाना ओपी क्षेत्र की इंसलरी के पास मंगलवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टामार कर डेढ़ लाख रुपये से भरे थैले को लूट लिया।

पुलिस के अनुसार तुपुदाना इंसलरी क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पिता-पुत्र सुशील तिर्की और निक्की अनुराग तिर्की डेढ़ लाख रुपये निकालकर बाइक से घर जा रहे थे।

बेटा बाइक चला रहा था और पिता पैसे वाले थैले को बीच में रखकर पीछे बैठे थे। इस बीच पीछे से आए अपाची बाइक सवार ने उनके करीब आकर झपट्टा मारा और रुपये भरा बैठ लेकर फरार हो गए।

जब तक बाइक चला रहा भुक्तभोगी कुछ समझ पाता तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। सुशील तिर्की ने बताया कि वह डेढ़ लाख रुपये घर बनवाने के लिए बैंक से निकाले थे।

इसके बाद पुगरु बसारगढ़ निवासी सुशील तिर्की ने थाने में अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस की टीम बदमाशों की धर-पकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article