RANCHI/रांची: सोनाहातु थाना पुलिस ने प्लास्टिक का पिस्तौल दिखा कर दूधगाड़ी से लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में घटना का मास्टर माइंड राजू प्रमाणिक, वीर सिंह मुंडा, देवेंद्र सिंह व लखीनंद्र पुराण शामिल हैं।
इनके पास से खिलौना पिस्तौल, वाहन चालक व उपचालक से लूटा हुआ माेबाइल, दूध वाहन से लूटा हुआ खाली कैरेट बरामद किया गया है।
इस संबंध में चालक मुकेश कुमार महतो के बयान पर सोनाहातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुकेश कुमार महतो ने पुलिस को बताया था कि प्रतिदिन चौका से रामगढ़ टाटा 909 वाहन से अमूल डेयरी का दूध लेकर जाते हैं।
इसी क्रम में तीन मार्च को वे लोग दूध लेकर आ रहे थे कि सोनाहातू थाना क्षेत्र के सिल्ली- रंगामाटी रोड, दुलमी मोड़ के समीप चारों अपराधियाें ने हथियार से लैश होकर वाहन रूकवाया।
इसके बाद मोबाइल, तीन हजार रुपये और दूध व पनीर लूट लिया। इसके बाद दूध और पनीर सभी मिलकर खा गए।
इस संबंध में छह मार्च को सोनाहातू में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनाहातू इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने मामले में चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।