रांची के इस इलाके में शादी समारोह से घर लौट रही नाबालिग के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मांडर थाना की पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप उरांव, रोशन टोप्पो, बुलेट उरांव और चैने उरांव शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात नाबालिग एक शादी समारोह से लौट रही थी। इसी दौरान कैंबो और गुड़गुड़ के समीप खेत में नाबालिग के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

नाबालिग आठवीं कक्षा की छात्रा है। चारों आरोपी गांव के ही बताये जा रहे हैं।

नाबालिग के परिवारवालों ने इस घटना की सूचना मंगलवार को मांडर थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

Share This Article