RANCHI/रांची: दशम फॉल थाना पुलिस ने अफीम और डोडा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में पाहन मुंडा उर्फ पहना और ओसेद मियां उर्फ उमेद मियां शामिल है।
इनके पास से दो किलो अफीम ,सात बोरा डोडा चूर्ण, वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एक स्टेबलाइजर, डोडा का चूर्ण करने वाला मशीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दशम फॉल थाना क्षेत्र के दामी गांव स्थित एनएच-33 रांची टाटा राजमार्ग के किनारे बासन होटल के पीछे दो तस्कर अफीम- डोडा खरीद बिक्री करने की बात कर रहे हैं।
सूचना के बाद बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बासन होटल के पास छापेमारी की गई। पुलिस को देख कर तस्कर भागने लगे।
इस दौरान पुलिस बल के सहयोग से दो तस्कर को पकड़ा गया।
पकड़े गए तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से अफीम, डोडा और मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इनकी निशानदेही पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुदा टोली पुरानी भवन अफीम, डोडा सहित अन्य सामान बरामद किए गए।
मामले में फरार अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में दशम फॉल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।