Ranchi Crime News: रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सेवानिवृत्त फौजी बसंत राम पर अपने किराए के मकान में रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने इस घटना की लिखित शिकायत बुधवार को रातू थाना में दर्ज कराई है।
POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी हिरासत में
रातू पुलिस ने शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बसंत राम को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने परिवार के साथ बसंत राम के घर में किरायेदार के रूप में रहती थी। मंगलवार को बसंत राम ने अकेलेपन का फायदा उठाकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
मेडिकल जांच के लिए बच्ची को भेजा गया सदर अस्पताल
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए रांची के सदर अस्पताल भेजा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है।