रांची: सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारीसालडीह गांव में एक बड़े भाई ने छोटे भाई को लोहे के साबल से मार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोदाधर लोहरा अपने छोटे भाई राम श्रृंगार लोहरा (26) की रविवार रात करीब 12 बजे लोहे के साबल मार कर हत्या कर दी है।
सोनाहातू पुलिस ने सोमवार को आरोपी गदाधर को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़े भाई को छोटे भाई पर शक था कि उसकी पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध है।
सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीणों बड़े भाई को छोटे भाई पर शक था कि उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था।
इसी को लेकर हत्या की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त लोहे का साबल को भी बरामद कर लिया गया है।