RANCHI/रांची: महानगर की डोरंडा पुलिस ने मुकेश हत्याकांड का खुलासा किया है।
मुकेश की पैसे के लेन-देन में डोरंडा इलाके के फॉरेस्ट कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने वारदात में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस शीघ्र ही और भी खुलासे करेगी।
उल्लेखनीय है कि बीते 26 फरवरी की रात डोरंडा थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट कॉलोनी में मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।