रांची: रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर पंचायत के मुखिया रीना कच्छप की बेटी रोशनी कच्छप ने गुरुवार को कमरे में फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली।
मृतका की मां रीना कश्यप ने बताया कि रोशनी उसलाइन कान्वेंट स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी।
वह ऑनलाइन एग्जाम दे रही थी। रीना ने बताया कि वह कुछ महिलाओं के साथ पेंशन संबंधित काम कर रही थी।
छोटी बेटी दूसरे कमरे में टीवी देख रही थी।
जब वह कमरे में गई तो देखा कि उसका किताब खुला हुआ था और रोशनी एस्बेस्टस के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पढ़ाई के कारण डिप्रेशन में आकर आत्महत्या का प्रतीत होता है।