रांची: नामकुम स्वर्णरेखा नदी पुल के पास रेल लाइन के किनारे गुरुवार को एक युवक का शव मिला। पुलिस ने उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई है।
रांची रेल थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त चुटिया भट्टी टोला निवासी अमन कुमार गुप्ता (21) के रूप में की गई है।
परिजनों ने रेल पुलिस को बताया कि वह अपनी मां के लिए दवा लाने की बात कहकर घर से साइकिल लेकर निकला था।
काफी देर तक वह घर नहीं आया। बाद में लोगों ने उसके रेल लाइन पर आत्महत्या करने की सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
बताया गया है कि जिस जगह पर युवक का शव मिला है वह सुनसान जगह है। वहां पर जाने का कोई रास्ता नहीं है।
इसलिए पुलिस को आशंका है कि वह अपना साइकिल खड़ा करके रेल लाइन में सुसाइड करने ही गया था। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।