RANCHI/रांची: नगड़ी थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मंजूर आलम, विकास भगत और प्रकाश उरांव शामिल है।
इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो गोली और एक स्विफ्ट बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगड़ी थाना क्षेत्र के जाजपुर टोनका टोली के पास कुछ अपराधी जमा हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक स्विफ्ट कार में बैठकर योजना बना रहे हैं।
सूचना के बाद नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने कार्यवाही करते हुए अपराध की योजना बना रहे हैं अपराधियों को पकड़ लिया और तलाशी लेने के क्रम में उनके पास से हथियार, गोली सहित अन्य सामान बरामद किया गया।