रांची: रांची के सिकिदरी पुलिस ने स्कार्पियों लूट मामले में राहुल कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते दो मार्च को गढ़वा निवासी समसीर अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर स्कार्पियो (जेएच 14 सी 2930) लूट लिया गया।
सूचना के बाद सिल्ली डीएसपी खिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
साथ ही अपराधी ने बताया कि लूटी गयी स्कार्पियो को बनारस उत्तरप्रदेश ले जाकर बेंच दिया है।
कांड में शामिल अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिससे लूटा हुआ स्कार्पियो बरामद किया जा सके।