अज्ञात अपराधियों ने रिम्स कर्मी को गोली मारकर किया जख्मी, पार्टी से लौटते समय…

बताया जा रहा है कि जैसे ही राजेश डॉक्टर्स कॉलोनी को पार करके चांडिल मैदान के पास पहुंचा, वहां पहले से ही मौजूद दो अपराधियों ने पीछे से उसपर फायरिंग कर दी

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Crime News: गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे के बाद पार्टी में भाग लेकर लौटते वक्त बरियातू थाना क्षेत्र के चांडिल मैदान के पास रिम्स कर्मी राजेश मलिक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी (Shot and Injured) कर दिया। फिलहाल RIMS में राजेश का इलाज चल रहा है।

कंधे पर लगी है गोली

बताया जा रहा है कि जैसे ही राजेश डॉक्टर्स कॉलोनी को पार करके चांडिल मैदान के पास पहुंचा, वहां पहले से ही मौजूद दो अपराधियों ने पीछे से उसपर फायरिंग (Firing) कर दी।

फायरिंग में गोली राजेश के कंधे के पास जा लगी। बरियातू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की वारदात की सूचना गुरुवार की रात बरियातू पुलिस (Bariatu Police) को नहीं दी गई। घायल राजेश मलिक की स्थिति खतरे से बाहर है।

Categories
Share This Article