रांची: रांची के अरगोड़ा थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मो शाहिद आलम बताया गया है।
इसके पास से एक पिस्टल और एक 7.65 की एक गोली बरामद की गयी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी मुस्ताक आलम के घर में मो शाहिद गलत इरादे से उसके घर आया।
मुस्ताक को आशंका हुई तो वह मो शाहिद के कमर में छुपाकर रखा हुआ समान देखना चाहा इसे लेकर दोनों के बीच छिना झपटी और उठा-पटक हुआ।
इसी दौरान शाहिद आलम के कमर से एक गोली लोडेड पिस्टल छिना झपटी में गिर गया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि कोविड 19 जांच के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया।
मारपीट और चाकू से जानलेवा हमला मामले में दो गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर अरगोड़ा थाना पुलिस ने मारपीट और चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मुस्ताक आलम और रितिक कुमार पासवान उर्फ सौरभ कुमार पासवान शामिल है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि निजाम नगर निवासी शाहिद आलम ने बताया कि मुस्ताक आलम उसके घर गये और बोले कि हिंदपीढ़ी में मेरे घर में कुछ घटना घटी थी, उसमें तुम भी शामिल थे।
इसके बाद मुस्ताक आलम और रितिक कुमार के साथ मारपीट और चाकू से जानलेवा हमला किया। साथ ही मोफलर से दोनो मिलकर शाहिद आलम के गले में डालकर दोनो ओर से जान मारने की नियत से खीचे इससे उसकी सांस बहुत देर तक रुकी रही और वह मरने की अवस्था में आ गया।
मोहल्ले के लोगों को लगा कि उसको गला घोट कर हत्या कर देगें। तब जाकर लोग जुटे इससे बाद मुस्ताक और रितिक पासवान हटाये।
लेकिन उसके बाद भी दोनों लगातार शाहिद के पेट में लगातार लात से प्रहार करते रहे। शाहिद ऑपेंडिक्स के मरीज है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों का कोविड 19 जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेजा गया है।