Ranchi Crime: लोअर बाजार (Lower Bazaar) थाना पुलिस ने हथियार के साथ सैंकी दीन उर्फ सैंकी कच्छप को गिरफ्तार किया है।
वह कांटाटोली एजी चर्च (Kantatoli AG Church) के पास का रहने वाला है। इसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, तीन जिंदा गोली बरामद किया गया है।
सिटी SP राजकुमार मेहता ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लोअर बाजार थाना पुलिस ने एक मामले के अनुसंधान के क्रम में छापेमारी की। इस दौरान एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में अलग से केस दर्ज अनुंसधान किया जा रहा है। SP ने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व से भी Arms Act के तहत अपराधिक मामला दर्ज है।