धनबाद/रांची : मंगलवार की देर रात पुलिस और अपराधी की मुठभेड़ (Encounter between Police and Criminal) में मोहम्मद छोटू नाम के अपराधी के जख्मी होने की खबर है। वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है।
मुठभेड़ धनबाद के केंदुआडीह में हुई। बताया जा रहा है कि मोहम्मद छोटू प्रिंस खान (Mohammad Chhotu Prince Khan) का शूटर है। घायल छोटू को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है।
29 अक्टूबर की रात धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कार सेंटर (बैंकमोड़) के संचालक दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मारी गई थी। दीपक अग्रवाल को मोहम्मद छोटू ने ही गोली मारी थी।
पहले छोटू ने पुलिस पर किया हमला
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात मोहम्मद छोटू को लेकर पुलिस केंदुआडीह स्थित हाजरा बस्ती में पिस्टल बरामद करने गई थी।
पुलिस को पिस्टल तो मिली गई, लेकिन उसके बाद छोटू ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी छोटू पर फायरिंग (Firing) की। फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया।