रांची में सिपाही की बाइक लूट कर भागे अपराधी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: साइबर सेल में कार्यरत सिपाही दीपक कुमार सिंह की बाइक तीन अपराधियों ने डिबडीह पुल पर लूट कर फरार हो गए।

तीनों अपराधी अपनी बाइक छोड़ गए हैं। सिपाही ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

बताया गया कि हटिया निवासी दीपक कुमार देर रात एसएसपी आवास स्थित साइबर सेल कार्यालय से लौट रहे थे। अरगोड़ा चौक पर तीन युवक एक का मोबाइल लूटने का नाटक कर रहे थे।

सादे लिबास में दीपक कुमार उन अपराधियाें को धमकी भरे लहजे में उस युवक को छोड़ देेने को कहा। नाटक कर रहे अपराधी उस युवक को छोड़ सिपाही के पीछे पड़ गये।

इसके बाद अपराधी सिपाही का पीछा करने लगे और डिबडीह पुल पर जान मारने की धमकी देते हुए सिपाही को बाइक से उतरकर तीनों अपनी बाइक छोड़ कर सिपाही की बाइक लेकर फरार हो गये।

- Advertisement -
sikkim-ad

अपराधियों का बाइक डोरंडा पुलिस जब्त की है, लेकिन उसका नंबर गलत है। डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article