महिला मजदूर को अपराधियों ने पत्थर से कूच कर मार डाला, जमीन विवाद को लेकर…

पूनम की मां सुमरी उराइन और बहन अंगनी उरांव ने बेड़ो पुलिस को बताया कि पूनम का अपने भाई दिलीप उरांव के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : शनिवार की शाम को तीन अज्ञात अपराधियों ने एक मजदूर महिला को पत्थर से पूछ कर मार (Laborer woman killed) डाला। घटना बेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो बाजारटांड़ के पास की है।

मृतका की पहचान बेड़ो के विनय बगीचा की पूनम लकड़ा के रूप में हुई है। पूनम की मां सुमरी उराइन और बहन अंगनी उरांव ने बेड़ो पुलिस को बताया कि पूनम का अपने भाई दिलीप उरांव के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पूनम की हत्या (Murder) जमीन मामले में की गई है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

पुलिस आसपास में लगे CCTV को खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। बेड़ो थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम (Mukesh Kumar Hembram) ने बताया कि घटना के कारणों की अबतक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में ले लिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply