रांची में हथियार के बल पर धमका कर अपराधियों ने एक छात्र से की लूटपाट, जूता लूटकर…

अपराधी छात्र से एक कंपनी का जूता लूट कर फरार हो गए, इस संबंध में छात्र जव्वाद फातमी ने जगन्नाथपुर थाने में लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड बंगला स्कूल के पास एक छात्र से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट (Looting) की है।

अपराधी छात्र से एक कंपनी का जूता लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में छात्र जव्वाद फातमी (Jawad Fatmi) ने जगन्नाथपुर थाने में लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अबतक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

कोचिंग से लौट रहा था छात्र

एचईसी साइड फाइव (Hec Side Five) स्थित क्वार्टर में रहने वाले जव्वाद फातमी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह डोरंडा स्थित पाठशाला कोचिंग सेंटर में कोचिंग किया करता है।

बीते 30 सितंबर को वह रात्रि नौ बजे कोचिंग से पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइपास रोड बंगला स्कूल के पास एक अपराधी पहुंचा। चाकू दिखाकर उससे बैग छीन लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान उसने विरोध भी किया तो अपराधियों ने उससे मारपीट की। वह भाग कर रिलायंस पेट्रोप पंप (Reliance Petrop Pump) के पास पहुंचा और अपने पिता को घटना की पूरी जानकारी दी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply