रांची के बुढ़मू में अपराधियों ने हाइवे में लगाई आग

यह वाकया बुढ़मू केरेडारी सीमांत क्षेत्र अंतर्गत हेंदेगीर मुख्य मार्ग का है, बुढ़मू पुलिस जांच में जुट गई है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) का धंधा खतरनाक अंजाम तक पहुंच गया।

अपराधियों ने शुक्रवार सुबह बालू से लदे एक हाइवा को फूंक दिया। यह वाकया बुढ़मू केरेडारी सीमांत क्षेत्र अंतर्गत हेंदेगीर मुख्य मार्ग का है। बुढ़मू पुलिस जांच में जुट गई है।

उग्रवादी प्रभावित है इलाका

SP (ग्रामीण) मनीष टोप्पो ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक हाइवा चालक ने इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से डीजल टंकी में आग लगने की बात कही है।

आशंका यह है कि अवैध बालू ढुलाई (Illegal Sand Transportation) में प्रतिबंधित संगठनों का हाथ हो सकता है, क्योंकि कुछ दिनों से वसूली के विरोध में बालू उठाव का काम बंद था। प्रतिबंधित संगठन वाहन चालकों को धमकी दे रहे थे। यह इलाका उग्रवादी प्रभावित है।

Share This Article