Ranchi Loot : नामकुम थाना (Namkum Police Station) क्षेत्र के रामपुर में धर्म कांटा के पास बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की दोपहर रिलायंस पेट्रोल पंप कर्मी (Reliance Petrol Pump Attendant) से 1.70 लाख रुपये छीन लिये।
घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस आसपास में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी पैसे को बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।