अब इस तरह लोगों से पैसे मांग रहे साइबर अपराधी, फर्जी पत्र और ईमेल भेज कर…

Central Desk

Ranchi Cyber Crime: झारखंड पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि CBI का फर्जी बना कर साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) द्वारा पैसा मांगा जा रहा है।

आजकल भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) और CBI के नाम पर फर्जी पत्र प्रचलन में हैं। ऐसे पत्रों, ईमेल, संदेशों पर विश्वास नहीं करें। पहले स्रोत की प्रामाणिकता सत्यापित करें। लोगों पर फिशिंग हमले किए जा सकते हैं।

साइबर अपराधियों द्वारा ईमेल के माध्यम से आम लोगों को कहा जाता है कि आपने नाबालिग बच्चे की तस्वीर वायरल की है। POCSO एक्ट के तहत आप पर कार्रवाई की जा सकती है।

मामला दर्ज करने से पहले हमने निजी तौर पर आपसे संपर्क करने का निर्णय लिया। आप 24 घंटे के अंदर जवाब दें। नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह मामले को रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से पैसे की मांगने की धमकी साइबर अपराधी (Cyber Criminal) दे रहे हैं। ऐसी स्थिति से बचकर रहना है और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देनी है।