Ranchi Fire In Daily Market: मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे राजधानी रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट की सब्जी मंडी में अचानक भीषण आग (Fire Daily Market) लग गई। अगली में तकरीबन 50 दुकानें जलकर राख होने की बात कही जा रही है।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने के काम में जुटी। लगभग तीन घंटे बाद रात एक बजे आग बुझ सकी।
फल मंडी की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं
उल्लेखनीय है कि डेली मार्केट शहर की में मंडी है। शहर के बीचोंबीच स्थित होने के कारण यहां दिन में खरीदारों की काफी भीड़ लगी रहती है।
डेली मार्केट के दुकानदार मो शमीम ने बताया कि सब्जी मंडी के पास मैदान में कुछ लोग बैठकर आग ताप रहे थे। इस बीच चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग सब्जी मंडी में फैल गई। फिर फल मंडी की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। आग से सब्जी मंडी और फल मंडी (Vegetable and fruit Market) की कई दुकानें जल गईं।