Ranchi Daily Market: डेली मार्केट (Daily Market) थाना पुलिस ने चोरी के 13 मंहगे मोबाईल चोरी करने के मामले में चार चोर को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार चोरों में लखन भाट, नरेश सिंह, गोविंद सिंह और कृष्णा सिंह शामिल है। चारों पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने शुक्रवार को बताया कि रामनवमी के जुलूस के दिन रात में मेन रोड के हनुमान मंदिर के पास कुछ लोगों से मोबाईल चोरी (Mobile Theft) को लेकर स्थानीय लोग पूछताछ कर रहे थे।
मामले की जनकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और पूछताछ की। पूछताछ में चारों ने मोबाईल चोरी की बात स्वीकार की।
इनके निशानदेही पर 13 चोरी के Mobile Phone बरामद किये गये। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।