Bengal-Jharkhand border inspected: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC रांची Varun Ranjan और रांची SSP Chandan Kumar Sinha ने शुक्रवार की देर रात मुरी झारखंड बंगाल बॉर्डर चेकपोस्ट और दुलमी चेकपोस्ट का औचक मुआयना किया।
पदाधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश
बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय झारखंड-बंगाल बॉर्डर (Jharkhand-Bengal border) की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण होती है। रांची SSP ने बताया की चेक पोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी को अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, नकदी की धर-पकड़ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि रांची का सिल्ली और मुरी थाना बंगाल से सटा है। बंगाल बॉर्डर की दूरी कहीं-कहीं पर मात्र 1 से 2 किलोमीटर भी है।