Ranchi Preparations for Lok Sabha Elections: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और SSP Chandan Kumar Sinha ने शुक्रवार को बुंडू प्रखंड के संवेदनशील इलाकों में बूथों का निरीक्षण किया।
साथ ही उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बुंडू प्रखंड कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को जिला में मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।
साथ ही बुंडू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसीरहातु, बुंडू, बूथ संख्या-10, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय चुरुगी, बूथ संख्या-15 और 16, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बारूहातु, बूथ संख्या-18 एवं 19 का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उपायुक्त ने मतदान बूथों पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सभी बूथों पर पहुंच कर मुआयना करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
उन्होंने निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, Polling Stations में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने, विद्यालयों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और इसे ससमय पूरा कराने का कहा।
इस दौरान उन्होंने संवेदनशील इलाकों में बूथों का विशेष निरीक्षण किया, ताकि भय मुक्त वातावरण में मतदान कराया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के समय जो भी फोर्स यहां रुके उनके लिए बूथों पर जरूरी सभी आवश्यक सेवा सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी यह पहले से ये देख लें कि बूथों पर सभी आवश्यक सेवा ससमय उपलब्ध रहें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (Rural) सुमित कुमार अग्रवाल, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, बुंडू लाल मोहन मरांडी, भूमि सुधार उप समाहर्ता बुंडू छवि बारला, प्रखंड विकास पदाधिकारी बुंडू रेणु कुमारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बुंडू पवन कुमार, उप-निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग रांची रवि शंकर मिश्रा, थाना प्रभारी, तमाड़, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी पुलिस सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।