3 अभियुक्तों के खिलाफ रांची DC ने अभियोजन की दी मंजूरी, आर्म्स एक्ट के तहत…

पुलिस के अनुसार, ये सभी हरमू नदी किनारे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जुटे थे। पुलिस ने इन्हें 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज कांड संख्या 61/ 23 के अभियुक्त अरबाज, जमील और वसीम के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा- 25 (1-बी), ए/26/35 के तहत DC राहुल सिन्हा (DC Rahul Sinha) ने बुधवार को अभियोजन की मंजूरी दे दी है।

17 अप्रैल को अरेस्ट हुए थे तीनों

पुलिस के अनुसार, ये सभी हरमू नदी (Harmu River) किनारे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जुटे थे। पुलिस ने इन्हें 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। एक अन्य अपराधी गुर्जर भाग निकला था।

तलाशी के क्रम में तीनों के पास से देसी पिस्टल एवं जिंदा गोली (Desi Pistol and Live Bullet) बरामद की हुई थी। अनुसंधान के क्रम में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामला सही पाया गया था।

Share This Article