Ranchi DC : DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने बुधवार को नगड़ी और तमाड़ थाना से संबंधित शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की धारा के तहत पांच आरोपितों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी है।
तमाड़ थाना कांड संख्या 96/2023 और नगड़ी थाना काण्ड संख्या 140/2023 के प्राथमिकी आरोपितों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत अभियोजन की स्वीकृति दी गयी है।
इनमें तमाड़ थाना मामले में MN पूर्ति, कृष्णा मुण्डा उर्फ रवि और नगड़ी थाना मामले में तीन आरोपितों छोटू खलखो, अभिजीत कुमार पाड़ी एवं विनोद कुमार उर्फ कन्हैया शामिल हैं।