रांची के पूर्व DC छवि रंजन की याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, लैंड स्कैम मामले में…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : सोमवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के स्पेशल कोर्ट में रांची के पूर्व DC छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी।

जज के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब 28 जुलाई को सुनवाई होगी। तब तक छवि रंजन को अपनी बेल पर सुनवाई के लिए इंतजार करना होगा।

वह रांची के प्रयासों स्थित आर्मी लैंड स्कैम मामले (Army Land Scam Case) में आरोपी हैं और जेल में बंद हैं।

इनके खिलाफ दाखिल हुई है चार्जशीट

बता दें कि इस मामले में ED ने रांची के पूर्व DC छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

Share This Article