रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत अर्जी पर स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई, अब…

सुनवाई के दौरान ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने बहस की। छवि रंजन की ओर से हाई कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने बहस की

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : गुरुवार को जमीन घोटाले के आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत अर्जी (DC Chhavi Ranjan’s bail application) पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। अभी दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया है।

कोर्ट का फैसला आना बाकी

सुनवाई के दौरान ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने बहस की। छवि रंजन की ओर से हाई कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने बहस की।

एक तरफ छवि रंजन के वकील ने उन्हें बेगुनाह बताते हुए जमानत दिए जाने की गुहार लगाई, वहीं दूसरी ओर ED की ओर से कहा गया कि रांची के DC रहते हुए छवि रंजन की जानकारी और सहमति से सभी लैंड स्कैम (Land Scam) किए गए हैं। दोनों पक्षों को कोर्ट ने ध्यान से सुना है अब फैसला का इंतजार है।

Share This Article