रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को शिकायत निवारण कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक के दौरान कोषांग में आये शिकायतों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिकायत निवारण कोषांग में आये मामलों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
अनुमण्डल पदाधिकारी स्तर पर लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने एसडीओ सदर से कहा कि मामला किस स्तर पर लंबित है, इसकी रिपोर्ट दें।
कोषांग में भूमि से संबंधित आये शिकायतों के निष्पादन की अंचलवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित सीओ से लंबित मामलों की जानकारी ली।
शिकायतों के निष्पादन में तेजी का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता को कहा कि भूमि से संबंधित मामले किस स्तर पर लंबित हैं। इसका अंचलवार ब्रेक अप दें।
शिकायत निवारण कोषांग में आये शिकायतों के निष्पादन में धीमी गति को लेकर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जतायी।
उन्होंने कहा कि कोषांग में आये शिकायतों का जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करें, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
शिकायत निवारण कोषांग में पुलिस से संबंधित आये मामलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक से पत्राचार करने का निर्देश दिया।
जबकि बैंक से संबंधित शिकायतों को लेकर एलडीएम को उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, एलडीएम , जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।