रांची: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में डीसी छवि रंजन ने समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया। समाहरणालय के सभी पदाधिकारीयों तथा कर्मियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया गया।
छवि रंजन ने मोराबादी स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में भी ध्वजारोहण किया। जिसके बाद उन्होंने तिरंगे को सलामी भी दी।
डीसी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कोरोना काल के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन्स का अनुपालन अवश्य करे।
उपायुक्त ने दिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन करने का निर्देश
1) कोविड-19 का टीका अवश्य ले
2) अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि इससे बचे।
3) कोविड-19 वैक्सीन सही और सुरक्षित है इसे अवश्य ले।
4) कोरोना से बचने के सभी नियमों का पालन करें
5) खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अंततःछवि रंजन ने कहा कि “सफाई भी, दवाई भी, कढ़ाई भी”और “जीतेंगे कोरोना से और लड़ेंगे भी”।